*मैहर मेला* *जब एएसपी ने जान की परवाह छोड़ सांप को हाथ से पकड़कर फेंका* देशभक्ति और जनसेवा
HARI SHANKAR CHAUBEY 14-10-2018 37
SHARE ON WHATSAPP
सतना। देशभक्ति और जनसेवा की शपथ को चरितार्थ करते हुए सतना पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने जान की परवाह किए बिना मैहर मंदिर परिसर में घुस आए सर्प को हाथ से उठाकर पहाड़ी में फेंक दिया। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गर्भ गृह के पीछे अचानक एक सर्प खुली जगह पर आ गया जिसे देखकर दर्शनार्थी शोर मचाने लगे,तब उनकी आवाज सुनकर मेला की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी और एएसपी गौतम सोलंकी ने सर्प को अपने हाथ से उठाकर नीचे फेंक दिया।अगर वो सर्प पकड़ने वाले के आने का इंतजार करते तो स्थिति बिगड़ने का खतरा हो सकता था। घटनाक्रम के दौरान मंदिर परिसर में खासी भीड़ थी जिन्होने एएसपी की बहादुरी से राहत की सांस ली।
