421 ग्राम चांदी के जेवरात और नगद 36000 रुपये क़े साथ,3 शातीर चोर क़ो भेलूपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया
SHASHIKESH TIWARI 02/07/2020 18
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:- वरीष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रभाकर चौधरी जी के निर्देश पर जनपद में अपराधियों क़े ख़िलाफ़ चलाये जा रहें धरपकड़ अभियान के कारण अपराधी घुटने टेकने क़ो मज़बूर है।प्रशासन की सख्ती क़ो देखकर ऐसा लगता हैं की अब अपराध मुक्त जनपद बन जायेगा। भेलूपुर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इन चारों शातिर चोरों का संबंध पूर्व में जीवधीपुर भरौटिया मोहल्ले में हुई चोरी से है।
इस संबंध में भेलूपुर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की तलाश व लॉकडाउन के अनुपालन कराने के लिए क्षेत्र में मौजूद थी। उसी समय बजरडीहा चौकी इंचार्ज सब इन्स्पेक्टर अजय प्रताप यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि पिछले दिनों जीवधीपुर भरौटिया मोहल्ले में चोरी हुई थी उस चोरी में शामिल चारों अभियुक्त कही बाहर भागने के फिराक में बजरडीहा कस्बा से लखराव रोड होते हुए रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जा रहे हैं।
उप निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही बजरडीहा चौकी इंचार्ज और थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घेरा बंदी कर के चारों अभियुक्त सुक्खू गौंड़ निवासी जीवधीपुर भरौटिया, थाना भेलूपुर, राहुल सोनकर निवासी जीवधीपुर भरौटिया, थाना भेलूपुर, जगदीश उर्फ जग्गू सोनकर निवासी बजरडीहा थाना भेलूपुर और साहिल उर्फ भाऊ निवासी निवासी जीवधीपुर भरौटिया, थाना भेलूपुर, को गरिफ्तार कर लिया।
पकडे गए चारों अभियुक्तों के सामान की तालाशी लेने पर पूर्व में उनके द्वारा की गई चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है, जिसमें 421 ग्राम चांदी के जेवरात और नगद 36000 रुपये शामिल हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।
उक्त गिरफ्तार के संबंध में थाना भेलूपुर द्वारा चारों अभियुक्तों पर आइपीसी की धारा 457, 380, 411 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामभवन प्रजापति, उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव, उप निरीक्षक धनन्जय कुमार यादव, कांस्टेबल राजू राम, कांस्टेबल महेंद्र कुमार पाल, कांस्टेबल चन्दन कुमार थाना भेलूपुर ने मुख्य भूमिका निभाई।
