कोरोना का कहर,24 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि ,मचा हड़कंप
SHASHIKESH TIWARI 03/07/2020 19
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी। जनपद में कोरोना का कहर जारी हैं, पूर्व में उतना इसका प्रभाव देखने क़ो नही मिला। जिसको लेकर लोग उपहास उड़ा रहे थे और धड़ले विचरण कर रहे थे बिना किसी ख़ौफ़ का ।लेक़िन विगत 3 दिन पूर्व से लेकर अबतक कोरोना ने अपनी रफ़तार बढ़ाइ हैं लोग डर शहम गये हैं।इतना ही नही मरीज़ मिलने के साथ - साथ एक व्यक्ति की मौत क़ी पुष्टि ने हड़कंप मचा कर रखा हैं।
कोरोना महामारी क़ी इसी क्रम में आज भी 24 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि हुई हैं
जिनका विस्तृत वर्णन इस प्रकार से हैं:-
पहला 40 वर्षीय पुरुष मरीज़ गंगा नगर कालोनी, थाना लंका का रहने वाला है और सुपरवाइज़र का कार्य करता है।
दूसरा मरीज़ 60 वर्षीय पुरुष बुनकर मार्केट दोषीपुरा थाना जैतपुरा का रहने वाला है।
तीसरा मरीज़ 26 वर्षीय पुरुष मिल न्यू कालोनी थाना सिगरा का निवासी है और एसबीआई बैंक नोएडा में कार्यरत है कुछ दिन पूर्व वाराणसी आया था।
चौथा मरीज़ 65 वर्षीय महिला है जो संजय नगर कालोनी, थाना कैंट की निवासी है और गृहणी है।
पांचवां मरीज़ भी 54 वर्षीय महिला है जो शिवदासपुर, नई बस्ती थाना मंडुआडीह की रहने वाली है और गृहणी है।
20वां मरीज़ 24 बड़ी पियरी थाना चौक का रहने वाला है और ये मज़दूरी का काम करता है।
21वां मरीज़ 52 वर्षीय पुरुष प्रेम हंस नगर कालोनी, नियर कंदवा पोखरा, थाना मंडुआडीह का रहने वाला है।
22वां मरीज़ 40 वर्षीय पुरुष है जो पंचायती कुआं, कज्जाकपुरा थाना आदमपुरा का निवासी है और लोहटिया में इसकी लोहटिया में आयरन शॉप है।
23वां मरीज़ 49 वर्षीय पुरुष कोतवाली इलाके का रहने वाला है।
24 वां मरीज़ 28 वर्षीय पुरुष लल्लापुरा थाना सिगरा का रहने वाला है।
जनपद में अभी तक 112583 जांच के लिए लिए गए हैं, जिसमे 11924 के परिणाम प्राप्त हुए हैं। अभी भी 659 सैम्पल का इंतज़ार है। 11354 मरीज़ की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और आज आयी रिपोर्ट के बाद मरीज़ों की संख्या 570 पहुँच गयी है।
