वाराणसी:-जनपद मे वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक वाराणसी के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लंका पुलिस ने दिनांक 17/07/2020 को थाना लंका उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित अभियुक्तगण में अस्सीघाट पर मौजूद था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दिनांक 16/17-07-2020 की रात्रि नें नगवाँ में एक घर में जो चोरी किया था वह व्यक्ति रविदास घाट, गंगा प्रदूषण नाले के पास मौजूद है। उ0नि0 मय हमराह पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर घाट पर बैठे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन चोरी का सम्बन्धित मु0अ0सं0 0440/2020 धारा-457/380/411 भा0द0वि0 बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
जितेन्द्र पुत्र सिकन्दर निवासी चिन्टू नेता के घर के बगल में करौंदी थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
01 अदद मोबाइल फोन चोरी का सम्बन्धित मु0अ0सं0 0440/2020 धारा-457/380/411 भा0द0वि0
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्रीप्रकाश सिंह, उ0नि0 शेषनाथ गौड़, हे0का0 मो0 वकील खान व का0 रघुवीर सरोज थाना लंका, वाराणसी।