वाराणसी : लंका पुलिस ने लंबे समय से वांछित 4 शातिर चोरों को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
SHASHIKANT SEHARA 20/07/2020 19
SHARE ON WHATSAPP
करोंदी चौराहे पर चौकी प्रभारी सुन्दरपुर सूरज कुमार तिवारी व उनके हमराह का0 चन्द्रप्रकाश खरवार व का0 शुभम मिश्रा, चौकी प्रभारी B.H.U. उ0नि० अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, उ0नि0 सर्वेश पाण्डेय व काO राहुल प्रजापति ने मुखबीर सुचना पर आटो से भागने की कोशिश करते हुए घेर कर पकड़ा गया। जिसके बाद पूछताछ में भागने का कारण पूंछा गया तो पहले उसने अपना नाम अजुन वर्मा पुत्र राजेस वर्मा निवासी ग्राम ढोगरी सिमरा पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी, जिसमें उसके पैंट में खुशा हुआ 1 अदद देशी तमंचा .315 बोर बरामद हुआ। अजुन वर्मा के अन्य साथियों की गिरफ्तारी भी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त में अर्जुन वर्मा पुत्र राजेस वर्मा ग्राम ग्राम ढोगरी सिमरा पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी, गोपाल विश्वकर्मा पुत्र बटुक विश्वकर्मा निवासी N-14/28 A सरायनन्दन दशमी खोजवां थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी, बीरु पुत्र गुड्डू निवासी A-34/100-A गोलगड्डा थाना आदमपुर जनपद वाराणसी, सतीश कुमार पुत्र बुद्धूलाल निवासी गांधी चौक खोजवां थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी
पंजीकृत मुकदमा
1) मु0अ0स0 446/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, वाराणसी,
2) मु0अ0स0 438/20 धारा 457/380/411/413 IPC पूर्व अपराध संबन्धित
3) मु0अ0स0 444/20 धारा 379/411/413 IPC पूर्व अपराध संबन्धित
4) मु0अ0स0 446/20 धारा 457/380/411 पूर्व IPC अपराध संबन्धित
बरामदगी एक अदद देशी तमंचा .315 बोर, कुल 6000 रुपए, 02 गैस सिलेंडर (HP), 6 अदद बैट्री (विभिन्न वाहनों व कंपनीयों के), एक अदद LED टीवी SONY 32 इंच
ज्ञात हो की गोपाल विश्वकर्मा पुत्र बटुक विश्वकर्मा व अर्जुन वर्मा पुत्र राजेस वर्मा का पुराना आपराधिक इतिहास है इन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के अन्य थानों पर कई मुकदमें दर्ज है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मोहित लाल यादव, उ0नि0 अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी बीएचयू, उ0नि0 सुरज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सुन्दरपुर, उ0नि0 सर्वेश पाण्डेय, हेड0 का० नागेन्द्र सिंह, का० अमित कमार सिंह, का० भानू प्रताप सिंह, का० चन्द्रप्रकाश खरवार, का० शुभम मिश्रा, का० राहुल प्रजापति
