कोरोना काल में युवा अधिवक्ताओं की मदद को एक बार पुनः आगे आये, श्री शशि कान्त राय चुन्ना
SHASHIKESH TIWARI 22/07/2020 17
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद मे आशीर्वाद चैम्बर के सरंक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शशि कान्त राय चुन्ना भईया जी द्वारा एक और सराहनीय कदम। लाॉकडाउन के समय सैकड़ो युवा अधिवक्ताओं की मदद के पश्चात्आशीर्वाद चैम्बर के सरंक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शशि कान्त राय चुन्ना भईया जी द्वारा एक और सराहनीय कदम। लाॉकडाउन के समय सैकड़ो युवा अधिवक्ताओं की मदद के पश्चात् फिर समाज में तीव्रता से फैल रहे वायरस को देखते हुए सेनेटाइजेशन कर लोगों को जागरूक करने के लिए आशीर्वाद टीम को दो मशीन, १० लीटर क्लोराइड दवा, काँटन ग्लवस-१५ पीस, १०० पीस कैप, १०० पीस मास्क एवं १५ पीस व्हाइट टी-शर्ट भेंट करते हुए आगे और भी मदद करने के लिए कहे हैं।
शनिवार को सुबह 8 बजे भईया के मार्गदर्शन में महावीर मंदिर अर्दली बाजार से सेनेटाइजेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। आप सभी अधिवक्ता भाई सादर आमंत्रित हैं । फिर समाज में तीव्रता से फैल रहे वायरस को देखते हुए सेनेटाइजेशन कर लोगों को जागरूक करने के लिए आशीर्वाद टीम को दो मशीन, १० लीटर क्लोराइड दवा, काँटन ग्लवस-१५ पीस, १०० पीस कैप, १०० पीस मास्क एवं १५ पीस व्हाइट टी - शर्ट भेंट करते हुए आगे और भी मदद करने के लिए कहे हैं।
शनिवार को सुबह 8 बजे भईया के मार्गदर्शन में महावीर मंदिर अर्दली बाजार से सेनेटाइजेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। आप सभी अधिवक्ता भाई सादर आमंत्रित हैं ।
