9 लाख रुपए के लूट क़े,आरोपी को लंका पुलिस ने पकड़ा
SHASHIKESH TIWARI 23/07/2020 10
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:- जनपद मे लंका थाना क्षेत्र अन्तर्गत भगवानपुर मोड़ के पास बीते सोमवार को दूधिये से हुई 9 लाख की लूट मामले में लंका पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग लगें हैं।9 लाख रुपए लूट का ख़ुलासा बहुत जल्द कर सकती हैं।
सूत्रों की माने तो भगवानपुर मोड़ में पास बीते सोमवार को दूधिये से हुई 9 लाख की लूट मामले में
आरोपी लंका पुलिस ने पकड़ लिया हैं।स्थानीय पुलिस लूट के पैसे क़ो बरामद करवाने में जुटी है।
