राजातालाब में बाइक चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
HARI SHANKAR CHAUBEY 16-10-2018 45
SHARE ON WHATSAPP
रोहनिया चोर गिरोह बेखौफ होकर रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले में बाइक पार करने से नहीं चूक रहे हैं मंगलवार अल सुबह राजातालाब के बृज मोहन जायसवाल के रानीबाजार स्थित प्रतिष्ठान स्वागतम वस्त्रालय के गैलरी से बाइक चोरी हो गई गाड़ी नंबर यूपी 65 सीएफ 6696 सफेद कलर का अपाचे आरटीआर टीवीएस इस बाइक को दो उचक्के मोटरसाइकिल से आए रेकी करने के बाद एक ने मास्टर की से लॉक खोल कर बाइक उड़ाई तो दूसरा साथी दूर खड़े होकर नजर रख रहा था दोनो बाइक लेकर निकल गए सुबह 3:00 बजे की घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है बाइक मालिक ने पुलिस में रिपोर्ट दी है सीसीटीवी के आधार पर बाइक चोर पकड़े जा सकते हैं लेकिन इससे पहले भी कई जगह वाहन चोर तीसरी आंख में कैद हुए पकड़ में नहीं आ सके वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस के प्रति लोगों में असंतोष फैला दिया है
