रामनगर पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, स्वतः भरा मास्क का चालान
SANDEEP KR SRIVASTAVA 26/07/2020 14
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:- जनपद में रामनगर पुलिस ने पेश की मानवीयता की मिशाल। जहाँ पर उप्र . पुलिस के कार्यशैली को लेकर लोग सवाल उठाते है, वही पर रामनगर थाना वाराणसी के दरोगा अभिनव श्रीवास्तव ने एक ठेले वाले जिसका नाम शादाब पुत्र - शमशाद , मच्छरहट्टा वार्ड थाना- रामनगर। को जब वो मास्क न लगाने के कारण उसका चालान काटा, तो वो रोने लगा और बोला कि मेरे पास पैसे नही है, मैं असमर्थ हूँ चालान की राशि भर पाने में और मेरे घर पे बच्चे भी भूखे है, उसका इतना सुनते ही दरोगा अभिनव श्रीवास्तव जी का दिल पसीज गया, उन्होंने उसको बुलाया और उसकी मदद भी की और उसका चालान भी स्वयं भरा।। इस घटना का जिक्र होते ही हर नागरिक रामनगर पुलिस और दरोगा अभिनव श्रीवास्तव की तारीफ कर रहा है।
