वाराणसी : पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त को भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
AAKASH TIWARI 28/07/2020 42
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : एसएसपी अमित पाठक द्वारा द्वारा चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों के धर-पकड़ अभियान में आज भेलूपुर पुलिस ने इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को भेलूपुर पुलिस के अपराध निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लॉकडाउन के अनुपालन व सुरक्षा एवं देखभाल की ड्यूटी के दौरान बजरडीहा मोहल्ले में मौजूद थे। तभी मुखबिर ख़ास से सूचना मिली कि मुकदमा संख्या 0342/2020 धारा 376 व 5m/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सेराज अहमद जो पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहा है वह लखरॉव मोड़ के पास मौजूद है, जो कहीं भागने की फिराक में है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेलूपुर पुलिस टीम ने लखरॉव मोड़ के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव चौकी प्रभारी बजरडीहा, कांस्टेबल नवनीत प्रसाद व कांस्टेबल अवनीश कुमार थाना भेलूपुर ने मुख्य भूमिका निभाई।
