मिर्ज़ापुर : चुनार अस्थायी जेल से दो बंदी हुए फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
MANOJ SINGH 30/07/2020 17
SHARE ON WHATSAPP
मिर्जापुर : आज दिनांक 30 जुलाई को मु0अ0सं0 131 /20 धारा 41 /411 /379 /413 419 /420 आईपीसी थाना हलिया से संबंधित अभियुक्त जो दिनांक 17.7.2020 को अस्थाई जेल पॉलिटेक्निक चुनार में निरुद्ध थे। आज दिनांक 30.7.2020 को समय 02:30 AM पर अभियुक्त सतीश शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला उम्र-26 वर्ष निवासी सोनाहौरी थाना सोलंगी जनपद रीवा मध्य प्रदेश जिसके पूरे शरीर पर टैटू गुदा हुआ है तथा सीने पर मर्द लिखा हुआ है एकहरि छरहरी शरीर है व आशीष बिंद पुत्र रामप्रकाश बिंद निवासी बेलवा थाना मांडा जनपद प्रयागराज एकारी छरहरी शरीर उम्र करीब 26 वर्ष बाएं पैर में चोट का निशान है दाहिना कान चीड़ा हुआ है अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर भाग गए हैं, जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगा दी गई है एवं जनपद का बॉर्डर सील कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है, उक्त दोनो अभियुक्तो पर ₹ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। बंदियों के फरार होने की सूचना पर रात्रि में ही एएसपी, सीओ और चुनार कोतवाल अस्थायी जेल पहुंच गए थे।
इन व्यक्तियों की सूचना देने हेतु : थाना प्रभारी चुनार - 9454404005 अथवा क्षेत्राधिकारी चुनार - 9454401593 को सूचित करें!
