वाराणसी : कोरोना का कहर, 108 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि - 2 की हुई मौत
SHASHIKESH TIWARI 30/07/2020 21
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: जनपद में कोरोना का कहर जारी हैं।
कोरोना संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा इसके कहर पर अंकुश लगता न देख जनपदवासी काफी चिन्तित हो गये है।
बीएचयू लैब से प्राप्त 475 रिपोर्ट्स में से 108 नए कोरोना मरोज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि दो की मौत हुई है।
जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 2558 हो गयी है।
बुधवार शाम 7 बजे से लेकर गुरवार दोपहर 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली 475 जांच रिपोर्ट्स में से 108 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं। इस समय एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 1466 हो गयी है। 1041 मरीज़ स्वथ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब तक 46617 लोगों का कोविड सैम्पल लिया जा चुका है। इसमें से 2558 रिपोर्ट पॉज़िटिव तो 35291 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 7490 कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
