36वीं वाहिनी आर0टी0सी रामनगर में दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया
SANDEEP KR SRIVASTAVA 30/07/2020 36
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : आज दिनांक 30 जुलाई 2020 दिन गुरूवार को 36वीं वाहिनी आर0टी0सी रामनगर वाराणसी कुल 280 प्रक्षिशुओ का दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार आईपीएस सेनानायक के उपस्थित में सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम मुख्य अतिथि महोदय को परेड कमाण्डर द्वारा मान प्रणाम दिया गया सोशलडिस्टेस का पालन करते हुए पुरस्कार वितरण व देश एवं संविधान के प्रति शपथग्रहण कराया गया मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उद्दोधन के दौरान प्रक्षिशुओ के अच्छे स्वास्थ्य अनुशासन एवं जनता, समाज के प्रति अच्छा व्यवहार के प्रति जागरूक होने व विभाग के प्रति सत्य निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी गयी प्रक्षिशुओ को आशीर्वचन दिया गया अधिकारी/कर्मचारी/ पत्रकार बंधुओं का भूरि भूरि प्रशंसा की गयी व उप सेनानायकश्री राकेश कुमार सिंह, सैन्य सहायक श्री अनिल कुमार के द्वारा अपने उद्बोधन में अच्छा अनुशासन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आशीर्वचन बचन दिए।
इस अवसर पर उप सेनानायक श्री राकेश कुमार सिंह, सैन्य सहायक श्री अनिल कुमार, शिविर पाल श्री धर्मेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर श्री कैलाश नाथ सिंह एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए बाद दीक्षांत परेड सूक्ष्म जलपान कराया गया ।
