अयोध्या:- राम जन्मभूमि क़े पुजारी समेत , 16 पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि मचा हड़कंप
SHASHIKESH TIWARI 30/07/2020 16
SHARE ON WHATSAPP
अयोध्या:-प्रदेश मे रामजन्म भूमि को लेकर आस्था व चर्चाओ का माहौल गर्म हैं।
काफ़ी वर्षो बाद 5 अगस्त क़ो श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास दिनांक मिला हैं। लोग़ दिवाली व दीप प्रज्जवलित करने की बात कर रहे थे ।
परन्तु भगावन श्री राम जन्म भूमि का अस्थल भी कोरोना वायरस के महामारी से अछूता नही रहा ।
मंदिर क़े पुजारी प्रदीप दास समेत 16 पुलिसकर्मी में कोरोना सक्रमण क़ी पुष्टि हो गयी।
जिसके बाद पुजारी प्रदीप दास को होम क्वारंटाइन कर दिया गया
5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री स्वतः आ रहे है मन्दिर का आधार शिला ऱखने। जिसको लेकर अयोध्या में सुरक्षा के काफ़ी चुस्त व दुरुस्त कर दी गयी हैं।
सूत्रों की माने तो 2 वाॅटरप्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मौजूद रहगें।
.jpg)