एसडीएम सदर व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामनगर हुए कोरोना पॉजिटिव
SANJEEV KUMAR TIWARI 04/08/2020 36
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : एसडीएम सदर व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामनगर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी हुए कोरोना पाजिटिव, गत दिनों बोर्ड की बैठक में भी हुए थे शामिल। नगरपालिका और एस0डी0एम सदर कार्यालय तीन दिन के लिए हुआ सील, नहीं होगा कोई कार्य, जनता के प्रवेश पर तीन दिन तक रहेंगी पाबंदी। एस0डी0एम सदर कार्यालय एवम पालिका को किया जा रहा सैनिटाइज।
