दर्दनाक हादसा : ट्रेन क़ी चपेट में आने से पुलिसकर्मी क़ी मौत
SHASHIKESH TIWARI 05/08/2020 23
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : अनहोनी को कौन टाल सकता हैं एक ऐसा ही मामला प्रकाश में हैं जनपद के सिगरा थानाक्षेत्र क़े अन्तर्गत रोडवेज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मित्रसेन की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गयी।
जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मंच गया सूचना पाकर एसएसपी अमित पाठक भी घटनास्थल पर पहुंचे। यह घटनाक्रम लहरतारा ओवरब्रिज के ठीक नीचे घटित हुई जब ट्रेन में सवार सिपाही का पैर फिसल गया और वह ट्रेन क़ी चपेट में आ गया । पुलिसकर्मी आजमगढ़ के सिधारी थानाक्षेत्र के रहने वाले था। मौत क़ी सूचना परिजन को दे दी गयी हैं।
सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा जी के अनुसार सिपाही पवन एक्सप्रेस से ड्यूटी पर आ रहे थे उसी वक्त उनकी ट्रेन क़ी चपेट में आने से मौत हो गयी।
.jpg)