कोरोना अपडेट : वाराणसी में फूटा कोरोना बम, मिले 312 नए कोरोना मरीज - हुई 2 की मौत
MANOJ SINGH 07/08/2020 14
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जिस तरह से कोरोना लगातार अपना पैर फैला रहा है और दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उससे जनपद में अब हर कोई डरा और सहमा हुआ है और वाराणसी समेत पूरे देश में कोरोना ने भयावह स्थिति बनाई हुई है। जनपद में पहली बार नए मिले कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 300 के पार हुआ है, जिससे पूरे जनपद में अब डर और भय का माहौल कायम हो गया है। आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार जनपद में आज कुल 312 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वही कोरोना से अपनी जंग जीत कर 18 मरीज अपने अपने घरों को स्वस्थ होकर वापस हुए हैं। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4065 हो गयी है। जनपद में होम आईसोलेशन एवं अस्पताल से कुल 2205 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बता दें की जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1783 हैं। वहीं जिले में आज कोरोना से 2 मौत हुई है। कोरोना से हुई कुल मौतों का आकड़ा अब 77 हो गया है।
विस्तृत कोरोना रिपोर्ट जल्द जारी कर दी जाएगी।
