रामनगर में दारोगा अभिनव श्रीवास्तव एवम श्री राम चौधरी जी के नेतृत्व में चला भीषण चेकिंग अभियान।।
SANDEEP KR SRIVASTAVA 14/08/2020 19
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : रामनगर चौक में आज दारोगा अभिनव श्रीवास्तव एवम श्री राम चौधरी के द्वारा क्षेत्र में फालतू घूम रहे, बिना मास्क और बिना हेलमेट के लोगों का चालान किया गया और उन्हें हिदायत एवम सख्त चेतावनी दी गई।
बता दें कि दारोगा अभिनव श्रीवास्तव एवम श्री राम चौधरी मय फ़ोर्स आज रामनगर चौराहे पर भीषण चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे थे, जिसे आगाज़ इंडिया के पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद किया। रामनगर पुलिस की ओर से प्रतिदिन इस तरह से चेकिंग चलाई जा रही है। जो क़ाबिले तारीफ है।
