करसड़ा-चुनार रोड पर तेज रफ्तार कार व साइकिल सवार युवक के बीच हुई जोरदार टक्कर, युवक ICU में भर्ती
RAJAT BOSE 15/08/2020 30
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : करसड़ा बार्डर पावर हाउस के पास साइकिल सवार और कार के बीच हुई भीषण भिड़ंत, आज शाम 06:00 बजे रोहनिया थाना स्थित करसड़ा-चुनार रोड पर तेज रफ्तार हुंडइ I10 (काला रंग) कार ने साइकिल सवार अभिषेक मिश्रा (42 वर्ष) निवासी शाहंशाहपुर, जनपद - मिर्ज़ापुर को जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद युवक को गंभीर चोट आई और उसे तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल (जेपी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, करसड़ा) ले जाया गया जहां युवक को ICU में भर्ती किया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
चौकी प्रभारी अखरी गौरव पांडे मौके पर मौजूद है और उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
