कल हुई दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, कार चालक हिरासत में
SANJEEV KUMAR TIWARI 16/08/2020 15
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद में अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के करसड़ा स्थित अदलपुरा से वाराणसी जाने वाली रोड पर शनिवार को अदलपुरा की तरफ से वाराणसी के तरफ जा रही कार के धक्के से शाहंशाहपुर निवासी साइकिल सवार घायल 25 वर्षीय अभिषेक मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बताया जाता है कि शहंशाहपुर निवासी अभिषेक मिश्रा 25 वर्षीय साइकिल से शहंशाहपुर अपने गांव के लिए जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर लग जाने के बाद घायल होकर सड़क पर गिर गया। और बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय ने घायल व्यक्ति अभिषेक मिश्रा को इलाज के लिए भर्ती कराया जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी। रोहनिया पुलिस ने घटनास्थल से कार तथा चालक दोनों को अपने कब्जे में लिया।
.jpg)