कोरोना का कहर : 86 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि, 1 ने तोड़ा दम
SHASHIKESH TIWARI 16/08/2020 26
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद में कोरोना का कहर प्रतिदिन जारी हैं। कब इस कोरोना रूपी महामारी का सफ़ल इलाज़ हो पायेगा ।इस पर साकार का भी अभी कोई गाइड लाइन दिखती नजर नही आ रही है। तो वही एक ओर आज भी एक व्यक्ति कोरोना क़ी गाल में समा गये।जिसको लेकर जनपद मे हड़कंप की स्थति बनी हुई है। रविवार सुबह बीएचयू से प्राप्त 643 जांच रिपोर्ट में ये संख्या सामने आयी है। चितईपुर निवासी 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की हेरिटेज मेडिकल कॉलेज भदवार में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
5485 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3827 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 101 मरीजों की अबतक वाराणसी में मौत हो चुकी है। जिले में फिलहाल 1557 एक्टिव कोरोना केस हैं।
जनपद में77,190 सैंपल कलेक्ट किये जा चुके हैं। इनमें से 71,106 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें से 65,621 सैंपल निगेटिव जबकि 5485 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है।
5581 सैंपल की रिपोर्ट अभी सेस है ।
.jpg)