राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसील के एसडीएम का हुआ फ़ेरबदल:-जिलाधिकारी
SHASHIKESH TIWARI 17/08/2020 19
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी। जनपद में तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पदों पर फेरबदल किया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसील के एसडीएम के पदों पर अबतक तैनात अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है।
नये आदेश के बाद अबतक राजातलाब के एसडीएम रहे प्रमोद कुमार पांडेय को सदर तहसील का एसडीएम बनाया गया है। इसके अतिरिक्त महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जोकि अबतक सदर तहसील के एसडीएम पद पर तैनात थे, इन्हें अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) का पदभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) के पद पर तैनात रहे जयप्रकाश को उप जिलाधिकारी पिंडरा बनाया गया है। अबतक पिंडरा तहसील की जिम्मेदारी संभाल रहे एसडीएम मणिकंडन ए को राजातालाब तहसील की जिम्मेदारी दी गयी है।
ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया हैं
.jpg)