वाराणसी:-जनपद मे विश्वविद्यालय प्रशासन और अस्पताल प्रशासन क़ी मनमानी किसी से छिपी नही हैं। कोरोना महामारी में मरीज़ो क़े साथ अभद्र व्यहार ।सही समय जाँच न करना या मरीज़ो क़ी शवों को लेकर अदला बदली का घटनाक्रम रहा हो।इन सब पर अस्पताल प्रशासन की लचर रवैया ने अपनी छवि ख़राब कर ली हैं।आये दिन लगातार मरीज़ के परिजन अस्तपाल प्रशासन पर देखभाल न करने का आरोप लगा रहे है इन सभी क़े बीच जिला प्रशासन भी अस्पताल क़े मनमानी पर मौन साधा हुआ हैं।आम जनमानस की जान कितनी सस्ती है इसकी अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है।
इन सभी के बीच bhu के ही छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी ने अस्पताल प्रशासन के लापरवाही पर सवाल उठाये है जो की वो निम्नवत प्रकार से है
1:- मीडिया से इतना भाग क्यों रहा है ?
2:-क्या वह कुछ सच्चाई छुपा रहा है ?या वह चाह रहा है कि उस की काली करतूत मीडिया की नजरों में ना आए या की मीडिया उसकी बातों को अनदेखा कर रही है ? इन्हीं सारे सवालों के जवाबों के लिए हम लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं