वाराणसी:-कोरोना का कहर 137 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि
SHASHIKESH TIWARI 17/08/2020 13
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद में कोरोना का कहर जारी है । प्रतिदिन क़ी भाति आज भी जब कोरोना रिपोर्ट जारी हुआ अस्पताल क़ी तरफ़ से तो 137 व्यक्ति में कोरोना वायरस क़ी पुष्टि हुई।
सबसे चौकाने वाली बात यह है की विगत 24 घण्टे क़े अंदर 3 व्यक्ति कोरोना सक्रमण क़ी वज़ह से काल क़ी गाल में समा गये ।
इस प्रकार से प्रतिदिन कोरोना सक्रमण से मरने वाले मरीज़ो की सँख्या से जनपद वासी में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कुल कोरोना से मरने वाले मृतकों की सँख्या 106 पहुँच गयी है।
.jpg)