कोरोना का कहर , 129 व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुस्टि
SHASHIKESH TIWARI 19/08/2020 20
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी। जनपद में कोरोना का कहर जारी है इसी क्रम में आज कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 129 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अतरिक्त इस बिमारी से पिछले 24 घंटे में 4 लोगों ने अपनी जान भी गवा दी है । वहीं बुधवार को ठीक होने वालों का आंकड़ा 110 है।
कोरोना के 6044 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 4603 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। जनपद में 1327 मरीज़ एक्टिव केस के है
बुधवार को 70 लोग निगेटिव आने के बाद होम आइसोलेशन से जबकि 40 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।
जनपद में कुल अब तक 114 लोग कोरोना की काल की गाल में समा गए है l
