वाराणसी : चौक थाने की पुलिस ने मीडियाकर्मी पर किया हमला, पत्रकारों के बीच आक्रोश
RAJAT BOSE 21/08/2020 23
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : मीडियाकर्मी प्रह्लाद गुप्ता द्वारा रात्रि 12 बजे के करीब पाण्डेयपुर ऑफिस को बढ़ाकर अपने घर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते मे अचानक बेनियाबाग तिराहे व नई सड़क चौराहे के बीच प्रेमनगर गली से बाहर चौराहे पर दो सिपाही अचानक बाइक पर सवार होकर निकले एक सिपाही द्वारा डिवाइडर पर लाठी लेकर खड़ा था मीडियाकर्मी प्रह्लाद गुप्ता बाइक पर सवार होकर रास्ते से गुजर रहा था तभी एक सिपाही द्वारा बाइक को बिना रोके बिना कोई बात के अचानक चलती गाड़ी पर लाठी से पीठ पर मारा उसके बाद वहीं खड़े हो गये तो दोनों सिपाही आनन फानन में भाग निकले इसकी शिकायत दशास्वमेध क्षेत्राधिकारी एसएसपी.ADG वाराणसी से रात में ही कर दी गयी मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
