कोरोना अपडेट : वाराणसी में आज रविवार को मिले 217 नए कोरोना मरीज - एक भी मौत की खबर नहीं
AAKASH TIWARI 23/08/2020 21
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार जनपद में आज कुल 217 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वही कोरोना से अपनी जंग जीत कर 108 मरीज अपने अपने घरों को स्वस्थ होकर वापस हुए हैं। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6729 हो गयी है। जनपद में होम आईसोलेशन एवं अस्पताल से कुल 5141 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बता दें की जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1464 हैं। वहीं जिले में आज कोरोना से 0 मौत हुई है। कोरोना से हुई कुल मौतों का आकड़ा अब 124 हो गया है।
विस्तृत कोरोना रिपोर्ट जल्द जारी कर दी जाएगी।
