आरक्षी भर्ती-2018 परीक्षा,फर्जी बायोमैट्रिक से फर्ज़ीवाड़ा करने वला आरोपी गिरफ्तार
SHASHIKESH TIWARI 24/08/2020 18
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद पुलिस ने आरक्षी भर्ती-2018 परीक्षा में फर्ज़ीवाड़ा करने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफकलता प्राप्त की है। वाराणसी में साल्वरों के माध्यम से टी.सी.एस. कम्पनी के कर्मचारियों के मिली भगत से फर्जी बायोमैट्रिक कर बड़े पैमाने पर धांधली करने वाला वांछित रू0 15,000/- पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी रामकिंकर सिंह कैण्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार।
