बड़ी खबर : ककरमत्ता स्थित प्रिया मेडिकल स्टोर पर तड़ताड़ी गोलियां, मचा हड़कंप
SHASHIKESH TIWARI 27/08/2020 20
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद एक बार पुनः गोलियों की तड़ताड़हट से गूँज उठा है, भेलूपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत जेपी नर्सिंग होम ककरमत्ता के समीप स्थित प्रिया मेडिकल के कर्मचारी पर एक युवक ने मास्क व दवाई लेने के बहाने फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। मौक़े का फ़ायदा उठाकर गोली चलाने वाला युवक भाग निकला। गोली चलने से किसी की भी जान माल के नुकसान होने की खबर नही है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही।
उक्त घटनाक्रम पर सूत्रों के अनुसार प्रिया मेडिकल स्टोर पर एक युवक दवा लेने आया था, उसे प्रिया मेडिकल स्टोर के मालिक संतोष श्रीवास्तव की गैर मौजूदगी में कर्मचारी सुनील पाल ने दवा दी और उसके जाने के बाद बाहर बैठकर अपने दोस्तों के साथ बात करने लगा। तभी वह युवक वापस लौटा और उसने बिना कुछ बोले कमर में खोंसा असलहा निकालकर फायर झोंक दिया।सूत्रों के अनुसार वहाँ मौजूद एक युवक ने अपनी जान की प्रवाह न करते हुये हुए बीच बचाव किया जिसमें असलहे की गोली मिस हो गयी। गोली चले की घटना के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गयी और त्वरित कार्रवाई के लिये आसपास की सीसी टीवी फ़ुटेज खँगाल रही है। मौके पर भेलूपुर पुलिस टीम पहुँचकर गहनता से घटना की छानबीन कर रही है।
