कोरोना अपडेट : वाराणसी में आज मिले 140 नए कोरोना मरीज - हुई 2 की मौत
RAJAT BOSE 27/08/2020 31
SHARE ON WHATSAPP
कोरोना अपडेट : चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार जनपद में आज कुल 140 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वही कोरोना से अपनी जंग जीत कर 103 मरीज अपने अपने घरों को स्वस्थ होकर वापस हुए हैं। जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 69 स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 34 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7307 हो गयी है। जनपद में होम आईसोलेशन एवं अस्पताल से कुल 5739 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बता दें की जनपद में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1437 हैं। वहीं जिले में आज कोरोना से 2 मौत हुई है। कोरोना से हुई कुल मौतों का आकड़ा अब 131 हो गया है।
विस्तृत कोरोना रिपोर्ट जल्द जारी कर दी जाएगी।
