कचहरी में मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया
SHASHIKESH TIWARI 28/08/2020 33
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद में निरन्तर कोरोना सक्रमण क़ी सख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हैं। जिसके देखते हुए कोरोना रूपी महामारी से बचाव क़े दृष्टिगत आशीर्वाद चैम्बर के अभिभावक दोनों बड़े भईया श्री शशि कान्त राय चुन्ना राय वरिष्ठ अधिवक्ता एवं श्री शैलेन्द्र प्रताप सिहं सरदार सदस्य प्रबंध समिति दी बनारस बार के सौजन्य से आशीर्वाद टीम के द्वारा कल दिनांक 28/08/2020 को कोविड-19 के मद्देनजर कलेक्ट्रेट कम्पाउन्ड में 1:00 बजे से अधिवक्ता भाईयों के बीच मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण आशीर्वाद चैम्बर वितरण किया गया।
