वाराणसी : पत्रकार पर हुआ हमला, माइक और कैमरा हाथ में होने के बावजूद नहीं सहमें अपराधी
RAJAT BOSE 30/08/2020 112
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद वाराणसी के मंडुवाडीह थाना अंतर्गत नाथुपुर, डगरा रेल्वे क्रोससिंग पर आज शाम 04:00 बजे आगाज इंडिया न्यूज़ के पत्रकार रजत बोस को नशे में धुत्त 3 अज्ञात लोगों द्वारा बुरी तरह से लात-घूसों से मारा गया, जिसमें सर और हाथ में चोट आई। हाथापाई के दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा पहले तो बुरी तरह से मारा गया और मारपीट के दौरान गले का चैन छिन लिया गया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे की उन्होने पुलिस में शिकायत करने पर फिर से यही हाल करने की बात कही और जान से मार देने की धमकी दे गए।
ज्ञात हो की आए दिन पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाओ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। विगत दिनों जनपद बलिया में एक पत्रकार को दौड़ा कर गोली मारने का मामला भी प्रकाश में आया था। अगर सरकार और जिला प्रशासन ऐसे ही सोती रही तो वो दिन दूर नहीं जब पत्रकार पत्रकारिता करना छोड़ देगा।
