दिल्ली:चालाक ड्रैगन अपनी हरकतों से नही आ रहा है बाज.भारतीय सैनिको और चीनी सैनिकों में हुई झड़प
SANDEEP KR SRIVASTAVA 31/08/2020 22
SHARE ON WHATSAPP
नई दिल्लीःलद्दाख पर अपनी गंदी नज़र रखने वाला चीन एक बार फिर भारत के बॉर्डर पर झडप के लिए तैयार हैं.भारत भी चीन को मुहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर बॉर्डर पर झड़प हुई है.ईस्टर्न लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने- सामने आए थे.29 अगस्त को चीन ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की जिसके बाद दोनो देशो के बीच झडप हुई.इससे पहले भी चीन भारत में घुसने की कोशिश कर चुका हैं. 15 जून को गलवन घाटी के पास भारत और चीन की लड़ाई हो चुकी हैं.चीन की तरफ से आए दिन हिंसक लडाई के चलते भारत ने भारत में इस्तेमाल किये जा रहे चीनी ऐप को भी बैन कर दिया जिसमें 49 के आसपास के चीनी ऐप शामिल थे.इस झडप में 3 भारतीय सैनिक शहीद हुए.चीन कहता कुछ है और करता कुछ है.शुरू से ही उसकी नीति पीठ पीछे वॉर करने वाली रही है.उसपे भूल से भी विश्वास नही कर सकते है.हमारे वीर सैनिक नापाक ड्रैगन को जो वो भाषा समझता है,उसी भाषा मे जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
