बड़ी ख़बर : जनपद में 5 डिप्टी एसपी का हुआ ट्रांसफर,जानिए किसे कहा की मिली कमान
SHASHIKESH TIWARI 01/09/2020 31
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद में पुलिस के प्रशानिक अमले हुआ फ़ेरबदल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर पांच पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) को स्थानांतरित किया गया है। इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया है।
01. चक्रपाणि त्रिपाठी को क्षेत्राधिकारी भेलूपुर
02. राकेश कुमारा मिश्र को क्षेत्राधिकारी सदर
03. रत्नेश्वर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा
04. अभिषेक कुमार पाण्डेय को क्षेत्राधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय-द्वितीय से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय/भवन
05. अमरेश कुमार सिंह बघेल को क्षेत्राधिकारी भेलूपुर/यातायात/अपराध से क्षेत्राधिकारी यातायात/अपराध
.jpg)