वाराणसी : पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया छात्र 6 महीने से लापता
AAKASH TIWARI 02/09/2020 30
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: एक पिता मध्यप्रदेश से बनारस आकर छह महीने से खोए अपने बेटे को खोज रहे हैं. उनका बेटा बीएचयू का छात्र है. वे बताते हैं कि बेटे को छह महीने पहले पुलिस ले गई थी. बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ने वाले शिव कुमार त्रिवेदी का उसके बाद कुछ पता नहीं है. पिता ने अब हाइकोर्ट से गुहार लगाई है. लापता छात्र शिवकुमार के पिता प्रदीप कुमार त्रिवेदी कहते हैं कि 'मैं एक संकल्प के साथ निकला हूं. जब तक मेरा पुत्र नहीं मिलेगा, मैं जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा, मैं एक ही टाइम आहार करूंगा और अगर नहीं मिला तो लंका के थाने के सामने आत्मदाह कर लूंगा, लेकिन घर नहीं जाऊंगा.'
मध्यप्रदेश के पन्ना में रहने वाले प्रदीप कुमार त्रिवेदी का बेटा 6 महीने से लापता है. इन महीनो में हर सुबह वे अपने बेटे का पोस्टर सीने से लगाए बनारस के अलग-अलग इलाकों में लोगों से पूछते हैं, कहीं कुछ पता चल जाए. पिता यह भी बताते हैं कि छह महीने पहले 13 फरवरी को लंका थाने की पुलिस 112 नंबर की गाड़ी से सुबह 8.30 बजे उसे अपने साथ ले गई थी.
प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि '16 फरवरी को मैंने मिसिंग की रिपोर्ट लिखाई तो लंका थाने वालों ने कोई डिटेल नहीं दिया. एसपी प्रभाकर चौधरी के पास गए. तब लंका थाने ने कहा कि शिव कुमार त्रिवेदी यहां पर था और हमने उसको छोड़ दिया है. उसने कपड़े में टट्टी-पेशाब किया था. उसके बाद शिवकुमार को ढूंढता रहा, लेकिन आज तक पता नहीं चला.'
