पुलिस कस्टडी से बीएचयू क़े छात्र क़े लापता प्रकरण में हाइकोर्ट ने,वाराणसी पुलिस को फटकार लगाई
SHASHIKESH TIWARI 03/09/2020 12
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद क़े लंका थाना अन्तर्गत बीएचयू के बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र शिव कुमार त्रिवेदी बीते 12 फरवरी 2020 से छित्तूपुर लंका स्थित पंजाबी लाज के कमरे से पुलिस कस्टडी से ग़ायब से हो गया था।
जिस पर पुलिस क़े कार्यप्रणली व
हीलावली पर हाइकोर्ट ने अपने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए।वाराणसी पुलिस को फटकारा, तो वही दूसरी ओर जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की डिवीजन बेंच हिदायत देते हुये साफ़ शब्दों में कह दिया कि किसी भी हालत में लापता छात्र को आप 22 सितम्बर तक खोजो वरना CBI जाँच के लिए तैयार रहो।
उक्त प्रकरण घटना सम्बद्ध में
एसएसपी वाराणसी अमित पाठक आज जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस शमीम अहमद की डिवीजन बेंच के सामने पेश हुए। यहां कोर्ट ने एसएसपी के पर्सनल एफिडेविट को संतोषजनक नही माना ।
कोर्ट ने अगली तारीख़ 22 सितम्बर निर्धारित किया हैं।
.jpg)