वाराणसी : जनपद के 5 पुलिस चौकियों को मिले नये चौकी इंचार्ज, 3 चौकियों पर महिला सब इन्स्पेक्टरों की पोस्टिंग
SHASHIKESH TIWARI 11/09/2020 14
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाने एवं अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में वाराणसी एसएसपी अमित पाठक ने शुक्रवार को जनपद की पांच पुलिस चौकियों पर रिक्त इंचार्ज के पद पर नयी नियुक्तियां की हैं। इसमें तीन चौकियों पर महिला सब इन्स्पेक्टरों को तैनाती दी गयी है।
1) महिला सब इन्स्पेक्टर सुमन यादव को ब्रह्मनाल पुलिस चौकी (चौक)
2) महिला सब इन्स्पेक्टर संध्या सिंह को रमना पुलिस चौकी (लंका)
3) महिला सब इन्स्पेक्टर प्रमिला यादव को पंडित दीन दयाल हॉस्पिटल में मौजूद आशा ज्योति केंद्र चौकी (कैंट)
4) सब इन्स्पेक्टर आनंद कुमार चौरसिया को गिलट बाज़ार चौकी (शिवपुर)
5) सब इन्स्पेक्टर मिथिलेश यादव को पानदरीबा चौकी (चेतगंज)
.jpg)