प्राप्त जानकारी के अनुसार डीरेका ने अप्रेंटिस प्रशिछुओ के लिए टेक्निकल एंड नान टेक्निकल के लिए आन लाइन फॉर्म निकाल रखे है
जिसकी अंतिम तिथि निर्धारित भी कर दी गई मगर
लगता नही उक्क्त तिथि तक अभ्यर्थियों की समस्या का निदान नही हो पायेगा अखबार में खबर छपने के बाद कुछ देर तक साइड चलती रही मगर फिर ध्वस्त हो गई अभ्यार्थी साइबर का चक्कर लगा लगा कर परेशान हो जा रहे मगर आवेदन नही हो पा रहा है कुछ लोगो का आरोप है की अपने चहेतों का कराने के लिए जान बूझकर साइड को ध्वस्त किया जा रहा है कि ज्यादा आवेदन न पड़ सके फिर अपने लोगो का कराने में आसानी होगी