वाराणसी : मंडुआडीह पुलिस ने 8 ट्रकों को सीज कर 6 चालकों को किया गिरफ्तार
SHASHIKESH TIWARI 20/09/2020 17
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद के सड़कों पर आधीरात को कप्तान साहब जायजा लेने खुद क्या उतर गये, जनपद की पुलिस एक्शन में आ गयी। जिले में अवैध रूप से ट्रक की इंट्री व नम्बर प्लेट बदलकर चलाने वाले चालको पर थाना मंडुआडीह पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं। यह कार्यवाही इतनी जरूरी है की आप समझ सकते है की जनपद के कप्तान अमित कुमार पाठक जी ने कुछ महीनों पहले पुलिस व ट्रक चालको के साथ साठ-गांठ के स्थानीय नागरिको की शिकायत पर स्वतः संज्ञान लेकर मंडुआडीह थाने के पुलिसकर्मीयों पर सख्त कार्रवाई किया था। किंतु इस पर पुलिस ने 8 ट्रक को सीज कर 6 ट्रक चालकों को गिरफ्तार भी किया हैं।
ट्रक चालको पर आरोप : अवैध खनन कर बालू एवं गिट्टी भरे ट्रकों को फर्जी एवं कूटरचित तरीके से, फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग कर, बगैर अनुमति के शहर के अन्दर प्रवेश करने का प्रयास।
