दिल्लीः विपक्ष के बहिष्कार के बीच कृषि विधेयक से जुड़ा हुआ तीसरा बिल भी राज्यसभा में हुआ पास
SANDEEP KR SRIVASTAVA 22/09/2020 42
SHARE ON WHATSAPP
नई दिल्ली:22 सितंबर 2020, संसद के मॉनसून सत्र का आज नौवां दिन है. विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहा है. इस बीच, कृषि से जुड़ा तीसरा बिल आवश्यक वस्तु विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. कृषि से जुड़े दो बिल पहले ही राज्यसभा से पास हो चुके हैं.
राज्यसभा में आज विपक्षी दलों के 8 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठा. विपक्ष सभापति के फैसले का विरोध कर रहा है. इस बीच, निलंबित सांसदों ने धरना खत्म कर दिया. वे संसद परिसर में कल से धरने पर बैठे थे. वहीं, विपक्ष ने पूरे मॉनसून सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इससे पहले राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने निलंबित सांसदों से मुलाकात की थी.
