यूपीः पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने बेटी को मार डाला
AAKASH TIWARI 21/10/2018 50
SHARE ON WHATSAPP
यूपी के जौनपुर में एक पांच साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसकी लाश को ताल में फेंक दिया गया। बच्ची के नाना ने उसके पिता के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने बच्ची के पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी सुरेंद्र वनवासी की बेटी बबिता की शादी वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र सत्तनपुर गांव निवासी विनोद बनवासी के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले पति से विवाद होने पर बबिता अपनी पांच वर्ष की बेटी चांदनी को लेकर मायके आ गई।
गुरुवार को बबिता का पति अपनी ससुराल आया और बबिता को विदा कराने के लिए दबाव बनाने लगा। बबिता ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं हुई। इस बात पर पति-पत्नी में मारपीट भी हुई। बबिता पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई तो विनोद अपनी पांच वर्ष की बेटी को लेकर रात में फरार हो गया।
