वाराणसी : राजातालाब हाईवे पर दो ट्रकों का आपस में भिड़ंत, ड्राइवर,खलासी घायल
SANDEEP KR SRIVASTAVA 26/09/2020 43
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: राजातालाब बीरभानपुर हाईवे स्थित तहसील के पास क्रॉसिंग पर शनिवार को सुबह लगभग 6बजे दो ट्रकों के आपस में भिड़ंत होने से ड्राइवर विजय कुमार 25 वर्ष निवासी रामनगर जिला अमेठी तथा खलासी विवेक 22 वर्ष निवासी मोहनगंज अमेठी सहित दो लोग घायल हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली से सीमेंट लाकर चंदौली जिले के लिए जा रहे ट्रक राजातालाब के पास से वीरभानपुर गांव के सामने राजातालाब तहसील के पास हाईवे स्थित क्रॉसिंग पर मोहनसराय की तरफ जाने के लिए अचानक दूसरा ट्रक सामने से क्रॉस करने लगा उसी समय उस ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर हो गया.और दूसरा ट्रक ड्राइवर अपनी ट्रक छोड़कर फरार हो गया.जिसके दौरान हाइवे पर लगभग 20 मिनट यातायात बाधित रहा.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव ने उक्त क्षतिग्रस्त दोनों ट्रकों को सड़क के किनारे लगवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया.
