वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के प्रा. वि. को मॉडल रूप दे रहे है ईको-स्किल्ड गंगामित्र
SANDEEP KR SRIVASTAVA 28/09/2020 12
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: विद्यापीठ ब्लॉक वाराणसी के सुसुवाही प्राथमिक विद्यालय में चित्रों के माध्यम से संजोने का कार्य बड़े ही बखूबी से कर रहे है गंगामित्र. कमरों को चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों हेतु चित्रकारी किया जा रहा है. पर्यावरण संबंधी संदेश जैसे -जल ही जीवन है, प्रकृति है तो हम है, स्वच्छता अपनाइए बीमारी दूर भगाइये आदि स्लोगन व चित्रों के माध्यम से दे रहे है.साथ ही साथ विद्यालय परिसर को हर-भरा रखने हेतु पौधरोपड़ की भी व्यवस्था की जा रही है.विद्यालय का नवीनीकरण हो चाहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की बात हो विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष सर सदैव अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है.लॉक डाउन के समय से ही बच्चों के पठन-पाठन हेतु सदैव तत्परता के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन बच्चों को शिक्षा दे रहे है.तथा विद्यालय को सँवारने में सुसुवाही प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पटेल का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है साथ ही साथ विद्यालय में मॉडल शौचालय की पूर्ण व्यवस्था की गई है.
विद्यालय में ही ऑर्गेनिक खेती की व्यवस्था गंगामित्रों द्वारा की जा रही है.ईको-स्किल्ड गंगामित्र सुपर एक्सप्रेस टीम में प्रिया कुमारी, काजल कुमारी, निकिता, धर्मेन्द्र पटेल, रूपा पटेल, रविन्द्र, घनश्याम, वैष्णवी, स्नेहा, कैलाश, प्रतिभा, अदिति, प्रशांत, प्रियंका, अजय, आफरीन बानो आदि गंगामित्रों का सहयोग सराहनीय रहता है. उल्लेखनीय है कि ईको-स्किल्ड गंगामित्रों को बीएचयू के महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र केचेयरमैन प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो0 बी0 डी0 त्रिपाठी के निर्देशन में प्रशिक्षित किया गया है.
