घर से खुद की चारपाई लाकर इस अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं डेंगू पीड़ित-वाराणसी
AAKASH TIWARI 22/10/2018 33
SHARE ON WHATSAPP
पंडित दिन दयाल जिला चिकित्सालय जहां डेंगू वार्ड में डेंगू पीडीता को बेड नहीं मिलने पर मजबूरी में उसे अपने घर से चारपाई लानी पड़ी क्योंकि अस्पताल प्रशासन ने उसकी मदद करने से इंकार कर दिया। मरीज़ के सहयोगियों ने कहा कि मरीज़ की तबियत ज़्यादा खराब थी लेकिन अस्पताल ने कहा कि बेड नहीं है हम भर्ती नहीं कर सकते तो हम घर से चारपाई लेकर मरीज़ को भर्ती कराया।
