वाराणसी: स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर Vs ज्ञानवापी मस्जिद मामले की आज कोर्ट में हुई सुनवाई
SANDEEP KR SRIVASTAVA 28/09/2020 31
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: लॉर्ड स्वयंभू विश्वेश्वर एवं ज्ञानवापी केस में कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से दाखिल किए गए पुरातात्विक सर्वेक्षण निगरानी को स्वीकार किए जाने पर आज सुनवाई हुई.स्वयंम्भू लार्ड विश्वेश्वर और मस्जिद इंतेज़ामिया ज्ञानवापी को लेकर जिला जज ने सेक्शन 5 लिमिटेशन के प्रार्थनापत्र की सुनवाई के बाद फैसला को सुरक्षित रख लिया.जिला न्यायाधीश ने अगली तारीख 3 अक्टूबर की मुकर्रर की है.
बता दें कि 18 सितम्बर को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के द्वारा एक सिविल रीवीज़न दाखिल किया गया है जो तीन महीने के भीतर दाखिल किया जाना था.इसलिए कोर्ट ने उसे विविध वाद के रूप में दर्ज किया और मंदिर पक्ष ( विपक्षी पक्ष) को आपत्ति देने के लिए और सुनवाई का अवसर प्रदान करने के लिए सोमवार 28 सितम्बर की तारीख़ दी थी. वहीं आज सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से बिना वकालतनामा और बिना पावर ऑफ अटॉर्नी के निगरानी दाखिल किया गया, जिसका विरोध लॉर्ड स्वयंभू विश्वेश्वर के अधिवक्ताओं ने किया.
सोमवार को जिला न्यायाधीश ने इस विलम्बित रिवाजन को दाखिल करने के समय लगाए गए सेक्शन 5 लिमिटेशन के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली तारीख 3 अक्टूबर की दी है.दूसरी तरफ सुन्नी वक्फ बोर्ड की मांग थी कि इस केस की सुनवाई यहां निचली अदालत में नहीं हो सकती.इस वजह से इस केस को लखनऊ न्यायालय मे ट्रांसफर किया जाए, जिसे बहुत बिलम्ब से दाखिल करने के कारण कोर्ट ने अस्वीकार करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है.वहीं जिला जजा महोदय ने दोनों पक्षों को सुना और फैसला सुरक्षित रखते हुए 3 अक्टूबर की तारीख दी है.
