वाराणसी : धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त को रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
AAKASH TIWARI 05/10/2020 48
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत फूलपुर थाने की पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान मुकदमा संख्या 0031/2020 आइपीसी की धारा 419/420/467/468/471 से सम्बन्धित अभियुक्त कमलेश कुमार पाण्डेय पुत्र रामलोचन पाण्डेय निवासी सभईपुर थाना शिवपुर वाराणसी हालपता कांशीराम आवास योजना नई बिल्डिंग थाना शिवपुर वाराणसी को उसके घर के बाहर से समय करीब 09:45 बजे गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में धीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल तेजप्रताप यादव व महिला कांस्टेबल प्रतिमा तिवारी थाना फूलपुर ने मुख्य भूमिका निभाई।
