वाराणसी : क्राइम ब्रांच व लंका पुलिस ने छापेमारी कर IPL के तीन सटोरियों को दबोचा, 6.23 लाख बरामद
SANDEEP KR SRIVASTAVA 06/10/2020 11
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों का सट्टा बाजार इन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. खासकर युवाओं में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का क्रेज भी बढ़ा है। एक तरफ पुलिस इसके गिरोह को फलने-फूलने से रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है. सूचना के आधार पर सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय को सोमवार रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगवाने के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लेकर छह लाख 23 हजार रुपये और छह मोबाइल बरामद की है। साथ ही पकड़े गए युवको से पूछताछ के आधार पर गिरोह से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।
साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुर में कुछ लोग आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगवा रहे हैं. सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच व लंका पुलिस टीम ने छापा मारा. मौके से रामनगर निवासी दिवाकर अग्रवाल और भगवानपुर निवासी अभय सिंह व सिद्धार्थ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. तीनों से पूछताछ में मिली जानकारी के साथ ही उनके पास से मिले मोबाइल और कागजात की मदद से इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. इसके साथ ही सभी चौकी प्रभारियों और बीट आरक्षियों को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र में पता लगाते रहें कि आईपीएल के मैचों पर कहां सट्टा लगाया जा रहा है और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं.
