वाराणसी : रामनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित सुनील यादव की मोटरसाइकिल को किया कुर्क
SANDEEP KR SRIVASTAVA 14/10/2020 28
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : थाना कोतवाली, जनपद - वाराणसी में पंजीकृत आईपीसी की धारा-3(1) उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सुनील यादव के आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गयी मोटरसाइकिल को रामनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी। अभियुक्त सुनील यादव निवासी कतुआपुरा थाना कोतवाली वाराणसी एक शातिर किस्म का अपराधी है।
जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा उक्त सम्पत्ति को कुर्क करने सम्बन्धी निर्गत आदेश के अनुपालन में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक रामनगर नरेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अभियुक्त सुनील यादव ने आपराधिक कृत्यो से अर्जित धनराशि से एक की मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत रु-35,000/- है, की गवाहों के समक्ष डुगडुगी पिटवाकर जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी।
