वाराणसी: रामनगर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी के लिए किया हवन
SANDEEP KR SRIVASTAVA 15/10/2020 15
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: रामनगर मे सपा कार्यकर्ताओं ने सपा महानगर अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा के सहयोग से सपा संरक्षक धरतीपुत्र माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर करवाया हवन.
गौरतलब है,कि मुलायम सिंह यादव एवम उनकी पत्नी साधना गुप्ता जी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव होने के कारण सपा कार्यकर्ताओं मे इसको लेकर निराशाजनक व चिन्तन का विषय बना हुआ है,जिसको लेकर युवा सपा नेता जय सिंह टाइगर के नेतृत्व में,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,श्री मुलायम सिंह यादव जी के दीर्घायु व स्वास्थ्य ठीक होने के लिए काशी की धरती पर हवन कराया गया..
युवा नेता जय सिंह का कहना है, कि हमारे राजनीतिक पिता व मार्गदर्शक माननीय नेता जी है,जिनसे हमने बहुत कुछ सीखा है.. कार्यक्रम में मुख्य रूप से :-
जय सिंह टाइगर,मुस्ताक अंसारी (जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा),काजल पांडे नगर (अध्यक्ष महिला सभा)हसीनाखान.अलिमुन निशा,संतोष पांडेय आदि लोग शामिल रहे..
