वाराणसी : ट्रैक्टर मालिक ने पूर्व चालक को मारी गोली, आरोपी मौके से फरार - मुकदमा दर्ज
AAKASH TIWARI 19/10/2020 13
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद के रोहनिया थाना, चौकी-अखरी अंतर्गत शूलटंकेश्वर क्षेत्र में सोमवार की सुबह गोली चलने से हड़कंप मच गया, गोली माधोपुर निवासी बचाऊ राम उर्फ़ पकौड़ी (35) को मारी गयी है। गोली बचाऊ के कंधे को चीरती हुई बाहर निकल गयी, गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
चौकी इंचार्ज गौरव पांडे मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन की जिसके बाद घायल बचाऊ ने परिजनों को घटना की सूचना दी जिसके बाद बचाऊ को पुलिस ने मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बचाऊ का आरोप है कि उसे गोली उसके पुराने मालिक ने मारी है जिसका वह पूर्व में ट्रैक्टर चलाता था। इस सम्बन्ध में बचाऊ ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले तक शूलटंकेश्वर निवासी जय प्रकाश सिंह का ट्रैक्टर चलाता था। आज जयप्रकाश और उसके एक अज्ञात साथी ने पहले मुझे रोक लिया और फिर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान ही जयप्रकाश ने बन्दूक निकालकर मेरे ऊपर फायर कर दिया और दोनों वहां से भाग गए।
फिलहाल बचाऊ की जान खतरे के बाहर है। पुलिस बचाऊ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश में जुट गयी है।
